रांची/हिंदुस्तान की आवाज़
राज्य में चल रही ईडी की छापेमारी के संदर्भ में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम आरोपी के साथ जोड़े जाने के मामले पर सीएमओ ने कड़ी आपत्ति जतायी है. कहा है कि कुछ मीडिया संस्थान द्वारा प्रसारित किया जा रहा समाचार स्पष्ट रूप से इशारा करता है जिसमें जानबूझ कर मुख्यमंत्री को किसी व्यक्ति से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. यह किसी भी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री के सार्वजनिक पद की गरिमा का उल्लंघन है. झारखण्ड सरकार ने भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा की गयी सभी जांच और कार्रवाई में अब तक हरसंभव सहयोग प्रदान किया है. सीएमओ सार्वजनिक महत्व के रोजमर्रा के मामलों पर रिपोर्ट करने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता का पूरी तरह से समर्थन करता है. हालांकि, कुछ मीडिया प्लेटफॉर्मों का प्रचार-प्रसार और लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राज्य के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की प्रवृत्ति मीडिया के एक वर्ग के स्पष्ट इरादों को बताती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. यदि झारखंड सरकार को दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट और ट्वीट/डिजिटल पोस्ट डालने के और मामलों का पता चलता है, तो उचित कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कदम उठाये जायेंगे।
Advertisement







Users Today : 12
Total Users : 350262
Views Today : 13
Total views : 503894