खरौंधी(गढ़वा)/ आदित्य कुमार
देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बानियां देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग नही मिल पा रहा है।स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से तीन हजार लेने के वावजूद अभी तक पेंशन स्वीकृत नही हुआ।जब स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ ऐसा हो सकता है तो आमजनों के साथ क्या हो रहा होगा।इसकी भनक जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान को मिली।जिपस धर्मराज पासवान ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो से मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों की समस्याओं से अवगत कराया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिपस को आश्वस्त कराया की स्वन्त्रता सेनानियों के परिजनों को प्रखंड प्रशासन की ओर से पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा व किसी भी पारिवारिक सदस्य को मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा।जिपस धर्मराज पासवान ने कहा कि देश के अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के पारिवारिक सदस्यों को सरकार से हर संभव सहायता प्रदान कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के चलते ही आज हम स्वतंत्र फिजा में सांस ले रहे हैं व इनकी ओर से दी गई कुर्बानियों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मुश्किल सामने आती है तो तुरंत मुझे सूचित किया जाय मेरे द्वारा हरसंभव मदद करने का प्रयासः किया जाएगा।मौके पर झामुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य हिफाजत अंसारी,विनोद यादव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर,उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य सहित स्वन्त्रता सेनानियों के परिजन उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 349819
Views Today : 4
Total views : 503313