रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत सचिवालय के सभागार मे गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा रमना के द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से लोगो को ऑनलाइन ठगी से बचाव और इस सुखाड़ की स्थित में बैंक द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी गई।मौके पर शाखा प्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने वित्तीय सहायता, केसीसी और सीसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पैनकार्ड, आधार कार्ड, तत्कालीन रसीद, और जीएसटी नंबर के दस्तावेज के साथा आवेदन करे बैंक सहयोग करेंगी।होना चाहिए। केसीसी के व्यवसायी के साथ साथ किसानों के लिए भी कई योजना है।उन्होंने कहां कि अपने वित्तीय जानकारी जैसे खाता नंबर, आधार कार्ड,एटीएम का पीन नंबर सहित किसी भी प्रकार की जानकारी फोन पर किसी को देने से परहेज करें सीधे अपने शाखा प्रबंधक, और कर्मीयों से मिलकर जानकारी का आदान प्रदान कर ठगी से बच सकते है ।इस अवसर पर मुखिया अजीत कुमार पांडेय सहित सभी वार्ड सदस्य और कई ग्रामीण मौजूद थे
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409