रांची/हिंदुस्तान की आवाज़
झारखंड में जारी राजनीतिक भूचाल के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट बम जारी है। निशिकांत दुबे ने एक बार फिर ट्वीट कर हेमंत सरकार पर हमला बोला है। दुबे ने ट्वीट कर कहा कि “झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार तीन बसों से विधायकों को छत्तीसगढ़ के बारामुदा ले ज़ाया जा रहा है । मैं भाजपा,एजेंसी के साथ साथ अब झामुमो की सूचना भी लगातार देता रहूँगा।”
उन्होंने ट्वीट के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की है कि झामुमो में सबकुछ ठीक ठाक नही है। झामुमो सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।
Advertisement
हेमन्त सोरेन पर राज्यपाल सुना सकतें है आज फैसला
चुनाव आयोग सीलबंद लिफाफे में हेमन्त सरकार पर खनन पट्टा लेने के आरोप में अपना निर्णय राज्यपाल को भेजा चुका है। जिसपर अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्यपाल आज चुनाव आयोग का निर्णय सुना सकते है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि हेमंत सोरेन के निर्वाचन को अयोग्य करार दिया जा सकता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की इस फैसले के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झामुमो मुख्यमंत्री बना सकता है।
Advertisement