भवनाथपुर(गढ़वा)। थाना क्षेत्र में हुए दो घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में कोनमंडरा निवासी लक्ष्मण उरांव और चपरी निवासी मोहरनाथ साह का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक कोनमंडरा निवासी लक्ष्मण उरांव छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर नीतीश भारती ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि चपरी निवासी मोहरनाथ साह आपसी विवाद को लेकर मारपीट में घायल हो गए। भाई-भाई के बीच उत्पन्न हुए विवाद को लेकर गुरूवार को रात सोनु साह ने अपने तीन सहयोगी के साथ मोहननाथ साह को मारपीट के घायल कर दिया। जिनका इलाज अस्पताल में आयुष डॉक्टर नीतीश भारती द्वारा किया जा रहा है।
Advertisement