Advertisement
रांची/ हिंदुस्तान की आवाज़
झारखण्ड में बीते दिनों से चल रहे सियासी उठा पटक के बीच आज एक बड़ी खबर सामने आई है।
ऑफिस आफ प्राॅफिट मामले में सीएम हेमंत की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने थोड़ी देर पहले अपना फैसला जारी कर दिया है। बता दें कि वर्तमान में सीएम हेमंत बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक है। लेकिन ऑफिस आफ प्राॅफिट मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अब इस सीट से झामुमो के विधायक के रूप में विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गयी है। आपको बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग राज्य चुनाव आयोग को देंगे। इसके बाद चुनाव आयोग इस मामले पर इसकी अधिसूचना जारी करेगा।
सत्ताधारी दलों का बैठकों का दौर जारी …
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में निर्वाचन आयोग के बाद राज्यपाल ने भी अपना फैसला सुना दिया है। सीएम हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। आपको बता दे कि कल से ही इस मामले पर कयास लगाए जा रहें थे। वहीं बीजेपी और झामुमो के नेताओं की बीच जुबानी जंग भी देखने को मिला। वही दूसरी ओर बदले हालात में गठबंधन दलों की आंतरिक बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आज शाम 7 बजे के बाद सीएम आवास पर सभी घटक दलों की बैठक होगी।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350089
Views Today : 44
Total views : 503688