रांची/हिंदुस्तान की आवाज़
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर अंतिम फैसला राज्यपाल को करना है। इसी बीच भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इशारों ही इशारों में साफ कर दिया है कि पार्टी जल्द ही कोई बड़ा खेल करने वाली है। बस इंतजार सही समय का है। धनबाद में पत्रकारों से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि पार्टी राजभवन के फैसले का इंतजार कर रही है। महामहिम का फैसला आने के बाद पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी। रघुवर ने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार में न तो जिम्मेदारी का एहसास है और न ही नैतिकता। जनता की समस्याओं को छोड़ सरकार में शामिल लोग पिकनिक मना रहे है, जबकि राज्य कई गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलियापुर नगर इकाई के बलियापुर नगरमंत्री सुधांशु प्रसाद के नेतृत्व ने प्रणजनिया बीएड कॉलेज बलियापुर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को आरएसपी कॉलेज को स्थायीकरण के लिए अपना ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
Advertisement