Hindi NewsLocalMpRewaChain Snatching: Mangalsutra Of Woman Pulled By Unknown Miscreants In Front Of Private Hospital In Rewa
रीवा2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत निजी नर्सिंग होम का मामला
रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत निजी नर्सिंग होम के सामने एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग हो गई। सूत्रों की मानें तो बीती शाम महिला किसी काम को लेकर अचानक अस्पताल के सामने पहुंची थी, तभी पीछे से आए नकाबपोश बदमाशों ने मंगलसूत्र खींच कर फरार हो गए। जब तक महिला चिल्लाने की कोशिश की तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गए।
वारदात की जानकारी डायल 100 और विश्वविद्यालय पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण आसपास लगे CCTV कैमरे का फुटेज देख रही है। जिससे बदमाशों को जल्द से जल्द खोज लिया गया। हालांकि आरोपियों के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। फिलहाल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि मंगलवार की शाम रूचि मिश्रा निवासी अनंतपुर अपनी स्कूटी में सवार होकर सिरमौर चौराहे से घर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह निजी अस्पताल के समीप पहुंची तो कोई काम याद आ गया। ऐसे में विश्वविद्यालय रोड स्थित अस्पताल के सामने स्कूटी खड़ी कर उतर रही थी। तभी पीछे से आए अज्ञात नकाबपोश बाइक सवारों ने झपट्टा मारते हुए चेन खींच ली।
शोर मचाते ही तेज स्पीड में भागेचेन स्नेचिंग की शिकार महिला ने तुरंत शोर मचाया। लेकिन शातिर बदमाश बाइक की स्पीड तेज कर फरार हो गए। तुरंत महिला ने थाना पुलिस को सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की। पीड़ित महिला के आवेदन के आधार मानते हुए लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
खबरें और भी हैं…








Users Today : 18
Total Users : 349082
Views Today : 36
Total views : 502183