खरौंधी(गढ़वा)/आदित्य कुमार
बीडीओ गणेश महतो ने स्कूलों में जाकर बनाये जा रहे जाति प्रमाण पत्र का मुआयना किया। झारखंड सरकार के निर्देशानुसार खरौंधी प्रखंड के सभी स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने का काम आज से शुरू हुआ है। प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार कोई भी सीएसपी संचालक मौजूद नहीं था। जिसपर बीडीओ ने दूरभाष के द्वारा सीएसपी संचालक को फटकार लगाई। वही इस काम को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक सोहराब अंसारी के कार्यों की प्रशंसा किया। बीडीओ ने बताया कि जाति प्रमाण सभी विद्यालयों में कैंप लगाकर बनाना है। इसका मुख्य मकसद है कि जाति प्रमाण पत्र के लिए छात्रों को कही जाना नही पड़े। इस मौके पर सीआई मुजीब अहमद, विद्यालय के शिक्षक और अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement