नेशनल डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
पीएम बनने का ख्वाब पाले नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लगा है। जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए है। ये सभी पांचों विधायक जदयू के टिकट पर मणिपुर से निर्वाचित हुए थे। उधर जदयू के विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के साथ-साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू कमजोर हो रही है। ऐसे में नीतीश कुमार का पीएम का सपना देखना हास्यापद है।
मणिपुर के जदयू विधायक जॉय किशन, एन समाटे, धंगजाम अरुण कुमार, मोहम्मद अचिबुदिन और एलएम ख़ौते भाजपा में शामिल हो गए है। ऐसे में भाजपा का जदयू पर निशाना साधने के मौका मिल गया है।
Advertisement