भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिण के चौरासी गांव में हाईटेंशन तार के चपेट में आने से तीन बच्चे गंभीर हो गए।सभी को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में इस्लामुद्दीन अंसारी का बेटा एहसान रजा(6 वर्ष) , अहमद रजा (4 वर्ष) और इस्ताक अंसारी का पुत्र अरमान राजा(5 वर्ष) का नाम शामिल है।
घटना की जानकारी देते हुए परिजनो ने बताया कि चौरासी गांव के इस्लामुद्दीन अंसारी के बने नए मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। तीनों बच्चे दोपहर में छत के ऊपर खेल रहे थे। खेलने के दौरान बच्चों ने हाईटेंशन तार छू लिया। जिससे उक्त हादसा हुआ। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जानकारी मिलने पर घर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया।
Advertisement