रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
कौशल विकास कार्यक्रम का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को मिलना आरंभ हो गया है। रमना मे संचालित कौशल विकास केंद्र से इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग पुरा करने वाले 12 युवकों को नौकरी के लिए हरियाणा के रेवाड़ी भेजा गया। सभी युवकों को सोमवार देर रात श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन से कौशल विकास पदाधिकारी नीरज कुमार और आइडियल सेवा समिति के द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के प्रभारी पियूष शुक्ल व संरक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर युवकों को ट्रेन से रवाना किया। प्रशिक्षित युवकों के साथ रेवाड़ी के एक कंपनी ने रोजगार देने का अनुबंध किया है। रेवाड़ी जाने वालो मे अरुण कुमार, अनील कुमार, छोटेलाला, रंजीत सहित एक दर्जन युवकों का नाम शामिल है।
Advertisement





Users Today : 1
Total Users : 350305
Views Today : 1
Total views : 503959