रमना (गढ़वा) राहुल कुमार
सीबीआई की टीम ने रमना उप डाकघर में हुए गबन के मामले में जिले के दो जगहों पर छापा मारा। रमना उप डाकघर में 2 करोड़ 10 लाख 41 हजार 382 रुपए गबन के मामले मे जांच कर रही है। मंगलवार को गढ़वा जिले के दो जगहों पर छापामारी किया गया। छापेमारी वरीय अधिकारियों के नेतृत्व मे भवनाथपुर के अरसली निवासी अश्विनि कुमार ठाकुर और रमना के संजय कुमार के आवास पर किया गया। छापेमारी दल मे शामिल अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से मना कर दिया। छापेमारी के दौरा घरों मे मौजूद कई दस्तावेज को अधिकारियों ने खंगाला। विदित हो कि रमना उप डाकघर रमना मे विभिन्न आवर्ती खातों से अवैध निकासी करने के मामले में सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने जून 2019 मे रमना थाना मे डाकपाल कामेश्वर राम, अश्विनि कुमार, मंजीत कुमार और संजय कुमार पर मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था।
Advertisement