सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
कुडू से विंढमगंज तक फोरलेन निर्माण को लेकर बिलासपुर बाजार में एनएचएआई के द्वारा मापी शुरू कर देने से बाजार वासियों में उजड़ने का भय सताने लगा है।
बताया जाता है कि बिलासपुर वासियों के द्वारा मापी के लिए एनएचएआई पदाधिकारियो को पूर्ण सहयोग मिल रहा है मगर भय इस बात का है कि उक्त बाजार के मकान मालिकों के द्वारा कोई दो दशक से लेकर तीन दशक पूर्व में केवल के आधार पर जमीन खरीद किया है जिस पर आज दुकान चल रहा है समस्या इस बात का है कि जमीन का केवला तो मकान मालिकों के पास उपलब्ध है मगर खतियान में नाम विक्रेता का चल रहा है। उसे अभी तक क्रेता के नाम से खतियान नही बन सका है ।
इस कारण बाजार वासियो के भय है कि मुआवजा केवला धारकों के नाम पर मिलेगा या खतियान धारक को।
इस संबंध में श्री बंशीधर नगर अंचल के द्वारा स्थिति अस्पष्ट नही किए जाने से भय बना हुआ है।
इस संबंध में बात करने पर बिलासपुर बाजार निवासी मुन्ना जयसवाल, डॉ बिनोद कुमार, उदय कुशवाहा, माया देवी, बुधन शाह, दिलीप जयसवाल, अवध किशोर जयसवाल, फूलमती देवी का कहना है कि हमलोग दो से लेकर तीन दशक पूर्व केवला के माध्यम से जमीन खरीदी किया हूं। मगर अंचल कार्यलय श्री बंशीधर नगर के लापरवाही के कारण अभी तक जमीन विक्रेता के नाम पर ही खतियान में नाम चल रहा है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727