रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
गरीबो को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले राशन पर कैसे डाला जा रहा है, इसका उदाहरण बुधवार को भवनाथपुर और गुरुवार को रमना में पड़े छापे से साफ समझा जा सकता है। गुरुवार को को गढ़वा एसडीएम राज महेश्वरम के नेतृत्व मे रमना के तीन दुकानों मे सरकारी राशन की अवैध खरीद-बिक्री किए जाने के सूचना के आलोक मे छापेमारी किया गया। शहिद भगत सिंह चौक स्थित रमना -डंडई रोड मे हिरा सोनी के व्यवसायीक प्रतिष्ठान के साथ मवि सिलीदाग-1 स्कूल के बगल मे यादव भवन अवस्थित गोदाम मे छापेमारी किया गया। दुकान और गोदाम मे पाए गए चावल और गेहू के खरीद बिक्री से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नही कराने पर दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया। जबकि भागोडीह रोड मे संतोष कुशवाहा के दुकान मे भी जांच पड़ताल किया गया। छापेमारी अभियान मे रमना सीओ सतीश कुमार सिन्हा,बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, पंचायती राज पर्यवेक्षक विक्रांत चौधरी, सहायक गोदाम प्रभारी अजीत कुमार, प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल व रमना थाना पुलिस के जवान मौजूद थे। वही प्रसाशन के इस कार्यवाई से राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

Advertisement
बड़ी मछली अब भी पकड़ से बाहर
सरकारी राशन के अवैध खरीद बिक्री को लेकर प्रशासन के द्वारा रमना मे चलाई गई छापेमारी अभियान की चारो ओर चर्चा है, जितनी मुह उतनी बाते हो रही। चर्चाओ पर भरोसा करे तो रमना मे पिछले कई साल से बड़े पैमाने पर सरकारी राशन की खरीद बिक्री बदस्तूर जारी है। इस पर अंकूश लगाने के उद्देश्य से प्रशासन के द्वारा कभी-कभार छापेमारी, दुकान सील की की जाती है। लेकिन चर्चाओं के अनुसार यह छापा सिर्फ छोटे व्यपारियो के यहां हुई है। इस गोरखधंधे में बड़े व्यापारी शामिल है। लेकिन वहां अभी तक प्रशासन का नजर नही जाने से लोगो मे तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। चर्चा है कि सरकारी राशन की खरीद बिक्री के धंधे में कई पुराने और घाघ खिलाड़ी शामिल है। जिसपर कई बड़े लोगो का हाथ है। हालांकि स्थिति जो भी रही हो गढ़वा एसडीएम सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान के बाद रमना मे सरकारी राशन खरीद बिक्री के धंधे से जुड़े लोगों मे हडकंप मच गई है।
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 349317
Views Today : 10
Total views : 502574