धुरकी(गढ़वा)/ गढ़वा जिले के उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा धुरकी प्रखंड के इकलौते शिक्षक ब्रजमोहन कोरवा को प्रशस्तिपत्र देकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित करने के बाद, बुधवार को धुरकी प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ अरूण कुमार सिंह से सम्मानित शिक्षक ब्रजमोहन कोरवा ने औपचारिक रूप से भेट किया। इस दौरान बीडीओ ने धुरकी प्रखंड का शिक्षा के क्षेत्र मे मान बढ़ाने वाले शिक्षक तथा उपायुक्त से उत्कृष्ट शिक्षक ताज से सम्मानित किए गए ब्रजमोहन कोरवा को बीडीओ व शिक्षक ने एकदुसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की है। बीडीओ ने कहा की हमारे जिले के डीसी ने धुरकी प्रखंड के आदिम जनजातीय समुदाय वर्ग से आने वाले शिक्षक को सम्मान देकर पुरे धुरकी प्रखंड गौरवान्वित है। बीडीओ ने कहा की शिक्षक समाज का वह पार्ट व पुर्जा है जो कही भी किसी भी समय मे समस्याओ का निवारण करती है। उन्होने कहा की सम्मानित शिक्षक ब्रजमोहन कोरवा ने धुरकी प्रखंड का मान बढ़ाया है तथा यह शिड्युल ट्राइबल व प्रिमिएटिव वर्ग विशेष के होकर भी उत्कृष्ठ शिक्षक के रूप मे अपनी पहचान बनाई है। उन्होने कहा की शिक्षक डीग्री देने के लिए नही होते हैं, बल्की एक शिक्षक मे गुरू पिता समान्य अभिभावक होते हैं। उन्होने यह भी कहा की एक शिक्षक शिष्टाचार संस्कार का ज्ञान देने के अलावा एक नेक इंसान बनने की प्रेरणा भी देते हैं। वहीं समान पाकर अभिभूत और भावुक होकर ब्रजमोहन कोरवा ने कहा की एक शिक्षक के रूप मे उन्होने पच्चीस वर्ष का अनुभव उन्हे रहा है, उन्होने कहा की यह सम्मान समाज व सरकारी शिक्षा विभाग सरकारी महकमा सबके सहयोग के कारण ही उन्हे यह सम्मान मिला है। इस दौरान बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह वार्ड सदस्य नंदकिशोर यादव भी मौजुद थे।
Advertisement