भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
केतार थाना क्षेत्र के परसो डीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में वृद्ध नागेश्वर साह, उसकी पत्नी लालमणि देवी, बहु सुनैना देवी, रेशम देवी, उर्मिला देवी व मंजू देवी का नाम शामील है। जानकारी देते हुए घायल नागेश्वर साह ने बताया कि गोतिया से जमीनी विवाद दो वर्षों से चल रहा है। गुरुवार को हम सभी लोग अपने जमीन में मिर्चा का फसल कोड रहे थे। इसी दौरान ददन साह शगुन साह, उपेन्द्र साह, नाहन केवल साह, उदय साह, विजय साह सहित अन्य लोंगो ने गाली गलौज करते हुए हमलोगों को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के वक्त हमारे सभी पुत्र घर से बाहर थे। सूचना मिलने के बाद केतार पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने हम सभी को लेकर इलाज के लिए भवनाथपुर लायी। इसके पूर्व भी दो बार उक्त लोंगो के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है ।
Advertisement







Users Today : 4
Total Users : 349885
Views Today : 4
Total views : 503399