भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव में सहिया का चुनाव भारी हंगामे के कारण स्थगित हो गया। चुनाव शुरू होते ही सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष जोरदार हंगामा करने लगे। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि जिस पोषण क्षेत्र से पूर्व सहिया ने त्यागपत्र दी है, उसी पोषण क्षेत्र से सहिया का चयन किया जाए। जब कि कुछ ग्रामीण का कहना था कि गांव से किसी का भी चयन होना चाहिए। जिसको लेकर ग्रामीणों में दो गुट बन गए और हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद चयन करने गए पदाधिकारी व मुखिया ने ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति नही बनता देख ग्रामसभा को रद कर दिया। चुनाव में 6 लोग शामिल हुए था। चुनाव कराने वालो में डॉक्टर निशंक निश्रम, बीटीटी ब्रजमोहन राम, बीटीटी अनुज कुमार, एमपीडब्ल्यू गुप्तेश्वर प्रसाद, मुखिया बेबी देवी, उपमुखिया समलेश रावत उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617