भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल कुमार महतो, अंचलाधिकारी रामाशंकर श्रीवास्तव, श्रम मित्र नागेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल कुमार महतो ने बताया कि यह रथ पूरे प्रखंड क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाता को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि मतदान सभी नागरिक का अधिकार है। सब मिलकर करें यह आह्वान, करें कि शत प्रतिशत मतदान। इसके माध्यम से ग्रामीण व नगरीय मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जानकारी दी जाएगी। मतदाताओं को यह बताया जाएगा कि उनका एक मत कितना अमूल्य है। यदि वे अपने मत का प्रयोग करेंगे तभी स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना हो पाएगी। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना नितांत आवश्यक है। बताया कि खासकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि मतदान के दिन ग्रामीण बूथों तक पहुंच सके। आमतौर पर देखा जाता है कि ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार के प्रति सचेत नहीं होते। इससे वे मतदान से वंचित रह जाते हैं। वहीं महिला मतदाताओं को भी मतदान को लेकर जागरूक किया जाएगा। ताकि वे मतदान के दिन निश्चित रूप से अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। इस मौके पर उपप्रमुख पिंटू टोपनो, अशोक कुमार, बाला यादव , संजय राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement