विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
बिशुनपुरा प्रखंड के रैयतों ने विधायक भानू प्रताप शाही को आवेदन देकर जमीन संबंधी समस्याओं से अवगत कराया है। विधायक के विसुनपुरा दौरे के दौरान डिमांड रजिस्टर-टू के आधार पर ऑनलाइन द्वारा सरकारी रसीद निर्गत कराने, पुराने सर्वे में रैयती जमीन का ऑनलाइन शत-प्रतिशत कराने, नए सर्वे में बने नक्शे को सुधरवाने, नए सर्वे में अधिकतर प्लॉट ऑनलाइन शो नही करना, बहुत ऐसे रैयत हैं, जिनका जमीन दूसरे के नाम से खाता खुल गया है उसे सुधरवाने, जो गैरमजरूआ जमींन के मालिक हैं जिसका माल निर्धारण 1960 से सरकारी रसीद कटते आ रहा है उस भूमि पर घर मकान खेती करते आ रहे हैं, उस जमीन को बिहार सरकार से मुक्त कराने संबंधी मांग शामिल है। इसे लेकर रैयतों ने विधानसभा में आवाज उठाने की मांग भी किया। मांग करने वालो में हरिनाथ पाल, रामनाथ पाल, सन्तोष चन्द्रवंशी, महेंद्र सिंह, कुदरत अंसारी, पंकज चौधरी, जय सिंह, सरयू मेहता सहित बड़ी संख्या में लोगो का नाम शामिल है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616