रंका(गढ़वा)/तौहीद आलम
अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय के सभागार में हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कृतिबास महत्व, इंद्र नारायण झा, विकास कुमार और अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में इशिता गुप्ता को प्रथम, मंटु कुमार को द्वितीय और रेणु कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मिंटू कुमार को प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय और राजीव कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सुलेख प्रतियोगिता में सोनम कुमारी को पहला, चांदनी कुमारी को दूसरा, नेहा कुमारी को तीसरा और सन्ना प्रवीण को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शहनाज परवीन, कृष्णा आनंद तिवारी, इंद्र नारायण झा, पुष्पा कुमारी, इमाम अली, अमित कश्यप, संजीत कुमार, सरिता कुमारी सिंह, प्रशांत कुमार, शशि कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement