धुरकी(गढ़वा)/ कृष्णा कुमार
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के शुरू व धोबनी गांव मे आंगनबाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास किया गया। बीडीओ अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति मे भवन का शिलान्यास रविवार को जनप्रतिनिधियों ने किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा की प्रखंड के विभिन्न गांव मे स्थापना काल से ही आंगनवाड़ी केंद्र भवन के अभाव मे जहां-तहां और किराए के मकान पर पर चलता था। जिसके कारण सुव्यवस्थित ढंग से संचालन नही हो पा रहा था। बीडीओ ने कहा की भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए उनके द्वारा पूर्व मे विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रशासनिक स्वीकृती मिलते ही संबंधित गांव मे भवन निर्माण के लिए भुमि का चयन कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाई है। खुटिया पंचायत अंतर्गत शुरू मे पुर्व प्रमुख विनोद कोरवा, मुखिया प्रतिनिधी इसलाम खान व उपमुखिया धीरेंद्र कुमार ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण का शिलान्यास किया। मुखिया प्रतिनिधी ने कहा की शुरू गांव आदिम जनजातीय बाहुल्य गांव है। यहां आंगनवाड़ी भवन नही रहने के कारण पांच वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चो को नियमित पोषाहार और नर्सरी की पढ़ाई सुव्यवस्थित ढंग से नही हो पाती थी। इस दौरान मनरेगा जेई राकेश रंजन, दीपक सिंह, राजेश कोरवा, मंगल यादव, जगदीश यादव, सुमंत यादव, शंकर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409