भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अरसली दक्षिणी के पंचायत सचिवालय में बाल विकास परियोजना की ओर से बाल पोषण माह के तहत पोषण दिवस और प्रधानमंत्री पोषण दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने कहा कि वर्तमान में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक बड़ी गंभीर समस्या हैं,हम अगर जीवन मे थोड़ी मेहनत कर ले तो हम अपने घर के आगे पीछे खेतो में ताजी और हरी सब्जियों का उत्पादन कर अपने भोजन की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, वही घर मे एक गाय रख ले तो गाय से दूध भी प्राप्त होगा और खेतों के लिए गोबर भी जिससे हम जहरीली दवाओं के बिना प्रयोग के अच्छी और ताजी सब्जियां प्राप्त कर सकते है,वही मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना के तहत भी सब्जियों की खेती के लिए लाभ प्राप्त कर सकते है।
रोजगार सेवक शशि कुमार ने दाल, दूध, दूध से बने पदार्थ, हरी सब्जियां व मौसमी फल का सेवन करने व साथ ही आयरन की गोली के बारे में जानकारी दी।
वही आंगनबाड़ी सेविका शिवकुमारी देवी,सुरती देवी,संगीत देवी,हाजरा बेगम,विमला देवी के द्वारा बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान स्थानीय पौष्टिक व्यंजन बनाने में प्रयुक्त सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगायी गई। जिसमें आंगनवाडी वर्कर्स ने विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पादों के पौष्टिक व्यंजन तैयार करने से संबंधित महिलाओं को इसकी जानकारी दी,साथ मे विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम में सुनील यादव,बद्रीनारायण यादव,राजकुमार साह,बैजनाथ सिंह,शोभा साह,कामेश्वर सिंह,अनिल साह,उदय सिंह,अंजन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement