श्री बंशीधर नगर: झमुमो नेत्री नेहा कुमारी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने और चौक चौराहों पर हैलोजन लाइट लगाने की मांग किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेहा ने बताया कि एसडीओ सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को इन विषयों को लेकर आवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन में जिक्र किया गया है कि कई ट्रेनों के रात में परिचालन होने से बड़ी संख्या में यात्रियों के आना जाना होता है। चौक चौराहों पर हैलोजन और स्ट्रीट लाइट नही होने से लोगो को काफी परेशानी होती है। साथ ही लोगो के मन मे डर का भी माहौल रहता है। जिसके कारण नगर पंचायत की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने लाइट के अलावे जगह-जगह पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने और पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग किया है। इस दौरान अमर राम, विश्वनाथ पाल, सुरेश प्रसाद साह, मुरलीधर मेहता, कलीमुल्लाह अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement