विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा से बंशीधर नगर तक बनने वाले सड़क निर्माण योजना में संवेदक द्वारा कई अनियमितता बरती जा रही है। पहले से मौजूद रोड में जर्जर वाले जगह पर एक से डेढ़ इंच मैटेरियल हटाकर डब्लूएमएम किया जा रहा है। साथ ही डब्लूएमएम रोड में बिछा कर बिना पानी डाले हुए रोलिंग किया जा रहा है।
निर्माण कार्य कराने से पहले विभाग के द्वारा मैटेरियल का मिक्स डिजाइन ठिकेदार को दिया जाता है। मिक्सडिजाइन के रेशियो से साठ एमएम, चालीस एमएम, बीस एमएम व दस एमएम गिट्टी और डस्ट प्लांट से मिक्स कर डालना है। लेकिन ठिकेदार के द्वारा अस्सी एमएम का अनसाइज़ व घटिया किस्म का गिट्टी और डस्ट डाला जा रहा है।
Advertisement
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई मानदेव राम ने पूछे जाने पर बताया कि काम में सुधार होगा। मेरे द्वारा इस मैटेरियल से काम करने के लिए मना किया गया।
साथ ही रोड निर्माण शुरू होने के बाद भी कार्य संबंधी बोर्ड भी नही लगाया गया है। उक्त रोड का निर्माण गुमला के मैसर्स आनंद कंस्ट्रक्शन द्वारा 10 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। जिसका शिलान्यास विधायक भानू प्रताप शाही ने किया था।
Advertisement