धुरकी(गढ़वा)/कृष्णा कुमार
धुरकी थाना परिसर में बुधवार को नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठकआयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सगमा बीडीओ सत्यम कुमार, सगमा प्रमुख अजय साव, धुरकी जीप सदस्य सुनीता कुमारी सहित दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक का संचालन झामुमो नेता ईसराइल खान ने किया। इस दौरान धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाए। किसी भी तरह पर्व के दौरान असमाजिक तत्व के लोग बाधा उत्पन न करे। इस पर पूजा कमिटी के लोग विशेष ध्यान देंगे। आपसी भाईचारा के साथ जिस तरह से पहले पर्व मनाया जाता था, वैसे ही इस बार भी पर्व मनाएं। सगमा बीडीओ सत्यम कुमार कहा कि पर्व के दौरान कोई गलत तरीके से अशांति फैलाने का कार्य करता है तो, इसकी शिकायत पुलिस को करें। साथ ही पूजा पंडाल के आस पास साफ सफाई पर ध्यान देंगे। पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र रखेंगे।
थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाए। किसी तरह का बाधा उत्पन्न करने ना हो इसका विशेष ख्याल रखना है। दुर्गा पूजा पर किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले कमिटी के लोग अश्लीलता पर विशेष ध्यान रखेंगे। अन्यथा प्रशासन के द्वारा कड़ी करवाई की जायेगी। पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखेगी। किसी तरह के गलत संदेश प्रचारित करने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। कमिटी के लोग आई कार्ड लगाकर रहेंगे।
बैठक में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोबिन अंसारी, सगमा के पूर्व जिला परिषद सदस्यनंद गोपाल यादव, धुरकी बीसूत्री उपाध्यक्ष मनान अंसारी, बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश सिंह गोंड, एकराम खान, इंद्रमणि जयसवाल, योगेंद्र यादव, अखिलेश यादव, लक्ष्मण यादव, सहादत अंसारी, रामबिशुन राम, अली अब्बास अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 7
Total Users : 349057
Views Today : 22
Total views : 502137