रंका(गढ़वा)/तौहीद आलम
प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अली ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सचिदानन्द सिंह, बीपीओ संतोष कुमार दूबे, स्वास्थ विभाग से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपाल प्रसाद, वन विभाग से रेंजर प्रतिनिधि, पशुपालन विभाग के कर्मी, मनरेगा बीपीओ, अंचल निरीक्षक, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, एसबीआई शाखा प्रबंधक के साथ सभी 20सूत्री सदस्य मौजूद थे। वही बैठक में नही पहुंचने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय हुआ।
सदस्यों द्वारा बैठक में ग्रामीण बैंक के कैशियर मनोज कुमार दुबे पर ग्रमीणों के साथ गलत व्यवहार करने की बात कही गयी। सदस्य दीपक सोनी ने सलैया स्थित पुराना स्कूल भवन को अतिक्रमण मुक्त कराकर स्कूल प्रबंधन समिति को सौंपने की मांग की गई। इस दौरान ममता वाहन के संचालको द्वारा गलत किलोमीटर लिखकर भुगतान कराने की बात सामने आई। जिसे लेकर रंका प्रखण्ड में चल रहे सभी ममता वाहन की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वही इस दौरान पीएम आवास, मनरेगा, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अन्य मामले को सदस्यों ने उठाया। जिसपर संबधित लोगो को निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन कार्तिक पांडेय ने किया।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467