श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर बुधवार से चल रहे अनिश्चित कालीन दुकान बंद शुक्रवार को तीसरे दिन समाप्त हो गया। बुधवार को चैंबर के कार्यालय में एसडीओ आलोक कुमार
के साथ हुई बातचीत के बाद चैंबर ने बंद वापस लेने की घोषणा किया।
आंदोलन समाप्ति के बाद व्यवसायियों ने अनुमंडल कार्यालय में सौंपी गयी चाभियां वापस ले ली।
इसके पूर्व शुक्रवार को साढ़े दस बजे एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, बीडीओ सह प्रभारी एमओ श्रवण राम और थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार चेंबर कार्यालय पहुंचे और उसके पदाधिकारियों से बातचीत कर आंदोलन को समाप्त करने का आग्रह किया।
चेंबर अध्यक्ष शंभू सौदागर, सचिव गोपाल जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी, शमीम खान, तस्लीम खान व अन्य पदाधिकारियों के साथ लगभग 20 मिनट तक हुई बातचीत के दौरान चेंबर के प्रतिनिधियों ने अपनी बातों को रखा एवं न्याय दिलाने का अनुरोध किया।
एसडीओ आलोक कुमार ने चेंबर प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि प्रशासन की मंसा व्यवसायियों को परेशान करने की नहीं है। ट्रक समेत अनाज जब्ती मामले में बारीकी से अनुसंधान के लिये ही एफआईआर किया गया है। जांच में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी।
एसडीओ से आश्वासन मिलने के बाद चेंबर के प्रतिनिधियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की श्री बंशीधर नगर इकाई के आह्वान पर व्यवसायियों ने महाकाल ट्रेंडिंग नामक आढ़त के प्रो ऋतिक कुमार पर एफआईआर के विरोध में गत बुधवार को अपनी अपनी दुकानें बंद कर सभी चाभियां अनुमंडल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया था।
इसके बाद से सभी चेंबर ऑफिस के सामने धरने पर बैठे थे। आंदोलन में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों का भरपूर साथ मिला था एवं झामुमो, कांग्रेस के साथ साथ भाजपा के नेता धरना पर बैठे थे।
व्यवसायियों के धरना के दो दिनों तक प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई तवज्जो नहीं दी। नतीजा व्यवसायियों का आंदोलन जारी रहा।
धरना में सत्ता पक्ष से पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के नेतृत्व में झामुमो के युवा नेता ताहिर अंसारी, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, किरण देवी, नेहा कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह गढ़वा जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष शैलेश चौबे, विपक्ष से भाजपा अजामो के गढ़वा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम के नेतृत्व में कई भाजपा नेता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी, विशुनपुरा के जिपस शंभू चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी धरना पर बैठे हुये थे।
Advertisement