रमना: दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, एसडीपीओ ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की कही बात

रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार

दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। मौके पर श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी और प्रमुख करुणा सोनी मुख्य रूप से मौजूद थे। एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि रमना प्रखंड मे आपसी भाईचारा का मिसाल रहा है।उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के आयोजक -व्यवस्थापक भवन निर्माण विभाग से पंडाल का गुणवत्ता प्रमाण पत्र लेने, पुख्ता बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने, अग्निशमन सिलिंडर रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने, पूजा कमिटी के सभी का पहचान पत्र बनाने, पानी व बालू का इंतजाम रखने, विसर्जन का वीडियो रिकार्डिंग कराना अनिवार्य है। इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक समाग्री फॉरवर्ड करने वाले लोग और इटरनेट मीडिया ग्रुप पर साईबर सेल की पैनी नजर रहेगी।उन्होंने कहा कि अश्लील नृत्य का आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही तेज आवाज मे डीजे बजाने पर कार्रवाई होगी।

पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने दर्शन के दौरान पुरुष व महिला को आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव कमिटी के सदस्यों को दी। पूजा स्थलों पर प्रकाश की पुख्ता इंतजाम किया जाए, ताकि छेड़खानी करने वालों मनचलों की पहचान हो सके। मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पकड़े जाने पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। सभी का लाइसेंस आवश्यक है। सीओ सतीश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, बीससुत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, अमित प्रकाश सहित कई लोगो ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर मुखिया अनिता देवी, संतोष सिंह, धर्मेद्र पांडेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, हाजी नसरुद्दिन, रामाकांत गुप्ता, सुर्यदेव राम, यमुना सिंह, प्रमोद गुप्ता, गुलाम रसुल,अमित प्रकाश, संतोष साह सहित सभी मुखिया, पंसस व पुजा आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!