सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
सगमा बीडीओ सत्यम कुमार ने पत्र के माध्यम से सभी मुखिया व पंचायत सचिव को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित दिव्यांगजनो का नाम, पता आधार व मोबाइल नंबर के साथ अविलंब प्रखण्ड कार्यलय को उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया है। प्रखण्ड कार्यलय के पत्रांक 451 के आदेश में कहा गया है कि प्रखण्ड के सभी मुखिया व पंचायत सचिव अविलंब प्रखण्ड क्षेत्र में रहने वाले, जो अभी तक सामाजिक सुरक्षा व सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से वंचित है। जिनमे किसी भी तरह की दिव्यांगता या नाक, गला, एचआईवी एड्स से ग्रसित मरीजो का नाम, पता आधार नम्बर के साथ दो दिनों के अंदर प्रखण्ड कार्यलय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उक्त मरीजो व विकलांगजनो को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जोड़ा जा सके।
Advertisement








Users Today : 15
Total Users : 349017
Views Today : 19
Total views : 502061