भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर टाउनशिप मार्ग पर देवी धाम के समीप बाईक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होटल संचालक 50 वर्षीय रामप्रसाद राम की मौत गढ़वा ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। उनका पैतृक आवास कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव था, जो टाउनशिप आवास में वर्षो से रहकर टाउनशिप और भवनाथपुर में होटल चालते थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि रामप्रसाद राम अपने बेटे के साथ रविवार के सुबह बाईक से भवनाथपुर कर्पूरी चौक स्थित अपने होटल खोलने आ रहे थे, तभी मुख्य मार्ग पर देवीधाम के समीप उनकी बाईक सूअर से टकराने से बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें ईलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। ईलाज के लिए गढ़वा ले जाने के दौरान नगर उंटारी में ही उनकी मौत हो गई। इधर उनकी मौत की सूचना मिलते ही टाउनशिप और भवनाथपुर में शोक की लहर दौड़ गई।
Advertisement






Users Today : 27
Total Users : 350090
Views Today : 46
Total views : 503690