रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
कलश स्थापना के साथ सोमवार को शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गई। नवरात्र को लेकर रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रो का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इधर श्री सीताराम मानस मंदिर मे आयोजित श्री राम दरबार सह नवाह्रन परायण यज्ञ में कलश स्थापना को लेकर ग्रामीणों द्वारा यजमान मृंत्युजय कुमार सिंह के नेतृत्व कलश शोभायात्रा निकाली गई।
नवरात्र को लेकर मुख्यालय का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।सोमवार को सभी पूजा स्थलों के साथ साथ घरों में भी कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई। पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा की गई। मान्यता है कि मां के प्रथम रूप की पूजा से भक्तों की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है और बाधाओं का अंत होता है। इधर मुख्यालय के नवयुवक संघ,बजार स्थित दुर्गा मंदिर व शहीद भगत सिंह चौक स्थित सूर्या कल्ब के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा पंडाल को आखिरी रुप देने मे जोर शोर से जुटे हुए है। शारदीय नवरात्र के श्री राम दरबार सह नवाह्न प्रायण यज्ञ मे किए जाने वाले कलश स्थापना को लेकर श्री सीताराम मानस मंदिर परिसर से श्रद्धालु मुख्य पथ,सर्वेश्वरी चौक,हरिगणेश मोड़,शहीद भगत सिंह चौक होते सुखड़ा नदी घाट पहुंचे जहां स्नान कर परंपरागत तरीके से पूजन के साथ कलश यात्रा की शुरूआत हुई। जो पुन: उसी रास्ते से मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई।इधर रमना के अलावे बहीयार कला,बहीयार खूर्द,टंडवा,कर्णपुर,मड़वनीया,
सिलीदाग,गम्हरिया,बुलका,भागोडीह और हरादाग कला पंचायत के विभिन्न पूजा पंडालो मे कलश स्थापना से माहौल भक्तिमय हो गया है
Advertisement