धुरकी(गढ़वा)/कृष्णा कुमार

Advertisement
भारतीय भुइयां विकास परिषद गढ़वा के तत्वाधान में करके स्थित माता शबरी मंदिर परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। भारतीय आदिम जनजाति परिषद के सुप्रीमो सह पलामू प्रमंडल के क्रांतिकारी नेता उमाशंकर भैया व्यास के निधन पर लोगो ने शोक व्यक्त किया। उपस्थित लोग दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दिया। 24 सितंबर को रांची रिम्स में ब्रेन हेमरेज के कारण उनकक मौत हो गई थी। भारतीय भुइयां विकास परिषद के प्रमंडलीय अध्यक्ष सहबीर भुइयां ने कहा कि उमाशंकर व्यास पूरे जीवन गरीबों का आवाज बने रहे। स्थानीय मुखिया रबिंद्र भुइयां ने कि गरीबों से संबंधित कोई भी समस्या होती थी, वे हमेशा खड़ा रहने वाले क्रांति कारी नेता थे। यह निस्वार्थ लोगो को एकत्रित किए और हमेशा दलित, वंचित, आदिवासी के साथ अपना जीवन गुजार दिए। मौके पर बासमती देवी, मंगरी देवी, BDC सकेंदर राम, गणेश भुइयां, उमेश भुइयां, बबलू जी, मुन्ना सिंह, अयोध्या सिंह के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 2
Total Users : 349258
Views Today : 2
Total views : 502484