धुरकी(गढवा)/ कृष्णा कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पुरी चौपाल मे 43 दुर्गापुजा कमिटी के अध्यक्षों के बीच पारंपरिक व धार्मिक पुजापाठ के लिए तलवार व सहयोग राशी प्रदान किया. इस दौरान विधायक शाही ने कहा की यह कार्यक्रम राजनीतिक अथवा शिलान्यास सभा नही है, यह कार्यक्रम उनके द्वारा पुर्व से ही अपने विधानसभा क्षेत्र मे किया जाता रहा है। अपने सनातन धर्म का पताका फहराने के लिए कर रहे है। शाही ने कहा की उनकी सोच है की आपसी भाइचारा के साथ सबलोग मिलकर पर्व को मनाएं। उन्होने कहा की इससे पुर्व भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र के एक-एक पुजा पंडाल व कमिटी को स्वयं पहुंचकर सहयोग करते थे। लेकिन इस वर्ष सभी कमिटियों को एक जगह बुलाकर सम्मानित कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नही है। विधायक ने कहा की हम सबको मां , माटी और धर्म को कभी भूलना नही चाहिए। उन्होने कहा की अधिकांश पूजा कमिटी के अध्यक्ष और मेंबर नवजवान चुने जाते हैं। हमारा सनातन धर्म एकता के साथ मिलजुलकर प्यार-मोहब्बत से रहना सिखाता है। इस दौरान टाटीदीरी के युवा टाइगर क्लब के अध्यक्ष अखिलेश पासवान, खाला के प्रभु शंकर जायसवाल सहित43 दुर्गापुजा कमिटी के अध्यक्ष को तलवार व सहयोग राशी के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा नेता भगत दयानंद यादव, लक्षमण राम, विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, अखिलेश पासवान, मंडल महामंत्री मंगल यादव, रामदास भुइयां, उपमुखिया राजेंद्र कुमार, संतोष पासवान, विपिन यादव, बलवंत यादव सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
Advertisement