भवनाथपुर: सरकारी शराब की दुकान में ग्राहकों से एमआरपी से अधिक लिया जा रहा पैसा, उत्पाद मंत्री ने कहा जांचोपरांत होगी कार्रवाई

भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
राज्य सरकार द्वारा संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में ग्राहकों से एमआरपी से अधिक पैसा लेने का मामला सामने आया है। एनजीओ जेइसबीसीएल के कार्यरत कर्मचारी ग्राहकों से प्रति बोतल दस रुपये अवैध राशि वसूला जाता है। यही नही उक्त कम्पनी के द्वारा दुकानों में सेल्स मैन के रूप में कार्यरत कर्मियों से उक्त अवैध राशि जबरन लेने का दबाव बनाया जाता है। अवैध वसुले गये पैसा का आपस मे कंपनी के लोंगो द्वारा बंदर बांट कर लिया जाता है। नाम नही छपने के शर्त पर दबे जुबान से कर्मियों ने बताया कि कम्पनी के द्वारा सेल्स मैंन को काफी शोषण किया जा रहा है। बीते छह माह में मात्र एक से दो महीने का ही मंथली भुगतान किया जा रहा है। साथ ही सेल्समैन को रखने के एवज में बिचौलिया द्वारा 60 से 70 हजार रु राशि वसुले गये है। बताया कि प्रति दिन टोटल सेलिंग मे से दो प्रतिसत कमीशन दबाव बना कर कम्पनी के अधिकारी द्वारा लिया जा रहा है। अगर इन सब बातों को छोड़कर इन बीते छह माह से दुकान का अवैध कमाई का आकलन करे तो भवनाथपुर में दो सरकारी अंग्रेजी दुकान व एक देसी दुकान संचालित हो रहे है। जिसमे एक दिन में तीनों दुकानों से लगभग प्रतिदिन एक हजार पीस अंग्रेजी व देसी की बिक्री होने का अनुमान लगाया जाता है। ऐसे में प्रति दिन हजारों रुपये अवैध रूप से कमाया जा रहा है। ग्राहकों के विरोध करने पर कर्मियों के द्वारा उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की सलाह दी जाती है। अवैध पैसे को लेकर दुकानों में ग्राहक व सेल्स मैंन के बीच रोज तू तू मै मै आम बात हो गई है। इस बावत कम्पनी के जिला कोडिनेटर राहुल कुमार से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि प्रति पीस दस रु प्रिंट से अधिक लेने की शिकायत नही मिली है। जांचों उपरांत कर्मी पर करवाई की जाएगी। जबकि उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो से पूछे जाने पर बताया कि इसकी जानकारी नही है। जांचों के बाद सम्बंधित लोंगो पर करवाई होगी। प्रिंट से अधिक राशि नही वसूल सकते हैं।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!