भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के पट सप्तमी की पूजा के बाद खुल गए।टाउनशिप दुर्गा मंदिर, सीडी दुर्गा मंदिर, रेलवे साइडिंगपूजा समिति, झुमरी पूजा समिति, सिंदूरिया दुर्गा पूजा समिति,अरसली उतरी दुर्गा मंदिर, जय मां भवानी क्लब बुका, कोन मंडरा दुर्गा पूजा समिति, भवनाथपुर बाजार दुर्गा मंदिर, सिंधीताली दुर्गा पूजा समिति, बनखेता दुर्गा पूजा समिति, झगड़ाखाड दुर्गा पूजा समिति सहित कई जगहों पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गे के स्थापित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई।
पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। इसके पूर्व टाउनशिप दुर्गा मंदिर अरसली उत्तरी मंदिर से पूजा समिति ने कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई और मुख्य सड़क होते हुए नदी का का पवित्र जल वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद कलश में भरा और कूलर कलश यात्रा अपने मंदिर परिसर में पहुंचे। कलश यात्रा में युवतियों के अलावा बच्चे एवं समिति के लोग शामिल थे। ध्वनि विस्तारक यंत्र से भक्ति गीत बजाए जा रहे थे। जिससे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा में पुरोहित काफी संख्या में महिलाए बच्चे शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617