विसुनपुरा: प्रखंड क्षेत्र के 27 पूजा कमिटियों को तलवार और अंग वस्त्र देकर विधायक भानू प्रताप शाही ने किया सम्मानित

विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर जय भवानी संघ के सभी सदस्य

प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व सचिव को तलवार भेंट कर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर विधायक भानू प्रताप शाही ने सम्मानित किया। जिसमें जय भवानी संघ कामता, जय हनुमान संघ पिपरिकला, शारो के मुडाअहरा, निर्जलवा ओढ़ेया, करकचिया, पतिहारी, हुरही, चितरी, पिपरी खुर्द, अमहर टांडी टोला, पंचफेडी टोला, अमहर बीचला टोला, अमहर देवी धाम टोला, अमहर विद्यालय टोला, गांधी चौक कोचेया, सोनडिहा, पुरानी बाजार विशुनपुरा, अपर बाजार चौक विशुनपुरा, नई बाजार विशुनपुरा, संध्या, विष्णु मंदिर बिशनपुरा, लाल चौक विशुनपुरा, मझिगवां, सराँग, जतपुरा, हनुमान मंदिर सारो शामिल हैं। वहीं श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर कमिटी द्वारा भानु प्रताप शाही को मंदिर कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव मनीष सिंह के द्वारा अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया।

 

Advertisement

Advertisement

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करने का जो आप सभी ने बीड़ा उठाया है, वह सराहनीय कार्य है। कहा कि हम सभी के पूर्वजों के पीढ़ी दर पीढ़ी सनातन धर्म को निभाने का कार्य किया है। आगे बताया कि सैकड़ों वर्ष पूर्व से ही हमारे इस सनातन धर्म की रक्षा के लिए पूजा पाठ किया जाता रहा है। ताकि किसी की बुरी नजर नहीं लगे। उन्होंने कहा कि पूजा में शस्त्र और शास्त्र का बहुत महत्व है। इसे हम सभी को अपने घरों में रखने की जरूरत है। वहीं उन्होंने हर घर तुलसी का पौधा, हर घर संध्या दीपक जलाना, हिंदू धर्म के सभी लोग बैगा और ब्राम्हण के लिए हर घर शाम में एक मुठिया चावल निकालने की परंपरा को बरकरार रखने की बात कही। विधायक ने नवरात्र पूजा के बाद भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बैगा को एक जगह एकत्रित कर सामूहिक रूप से सम्मानित करने की बात कही।


वहीं इसके पूर्व अमहर पंचायत में एकल ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना 2 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाले स्वच्छ जल नल योजना का शिलान्याश सह भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है, हर घर को स्वच्छ जल मिले, जिसके लिए मैंने आज इस योजना का शिलान्याश किया है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि पुलस्तसत्य शुक्ल, कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि अशोक पासवान, मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार चौबे, कृपाल सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, ललित नारायण सिंह, बीटू सिंह, राम अवध सिंह, मुना सिंह, रूपेश सिंह, जितेंद्र दीक्षित, विकास चंद्रवंशी, कुंदन चौरसिया, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव सहित प्रखंड के सभी पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष-सचिव उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!