भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
ब्लॉक गेट के समीप कीचड़ जमा होने के कारण एक मरीज को लेकर स्वास्थ केंद्र लौट रहा 108 एम्बुलेंस वैन फंस गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से कीचड़ से निकाला गया। जबकि आये दिन कई राहगीर व स्वास्थ केंद्र जाने वाले मरीज भी उक्त कीचड़ में दो पहिया वाहन से गिरकर घायल भी हो चुके है। लेकिन इन सब के बाद भी प्रतिदिन आने जाने-वाले प्रसाशनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नही जा रहा है। लोग कहते है कि ध्यान जाने के बाद भी मूकदर्शक बने हुए है। ये सभी फंड का रोना रोते हैं। विगत दो माह से ब्लॉक मुख्य गेट पर मात्र पचास फिट ही सड़क पूरी तरह जर्जर है। जिसमें बारिस के कारण जलजमाव होने से आम लोगो को काफी परेशानी होती है। सबसे अधिक समस्या अस्पताल जाने वाले मरीजो को होती है।लोंगो के द्वारा शिकायत करने पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा दो-चार ट्रैक्टर मिटी भरवा दिया जाता है। जिससे समस्या जस की तस रहती है। अभी तक किसी ने स्थायी समाधान की कोशिश नही की है।
Advertisement






Users Today : 11
Total Users : 348999
Views Today : 13
Total views : 502038