रंका(गढ़वा)/तौहीद आलम

प्रखंड के मानपुर गांव में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गांव के मदरसा गरीब नवाज परिसर में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीसी असमउद्दीन अंसारी ने किया। बैठक में मानपुर पंचायत के मुखिया हाशिम अंसारी भी मौजूद थे। बैठक में रबी उल अव्वल के शुभ अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी का रोटेशन बनाया गया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जुलूसए मोहम्मदी घुमाया जाएगा। मदरसा गरीब नवाज से निधि कांडा, मानपुर, शमशाबाद, सोनपुरवा, मतौली मोड़, महुआ धाम से वापस मदरसा जुलूस आएगा। हसमुद्दीन ने बताया कि बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। जिसमें मदरसा गरीब नवाज में तालीम देने वाले सीनियर सिटीजन को हटाकर नए और योग्य शिक्षक की बहाली होगी। बैठक में मानपुर डॉ जहीर आलम, सदर हाजी मेहताबउद्दीन साहब, हसनैन अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, जाबिर हुसैन, असगर अंसारी, नौशाद अंसारी, मास्टर हंसबुद्दीन अंसारी, मास्टर इस्तकार अंसारी के अलावे गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Advertisement