भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में प्रखण्ड कमिटी की बैठक बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में कि गई। जिस में प्रखण्ड कमिटी के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए बैठक का संचालन करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा की यह बैठक जिला कमिटी के निर्देशानुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आधिक से अधिक लोगो को लाभ दिलाने हेतु आयोजित की गई है। प्रखण्ड कमिटी एवं पंचायत कमिटी के सभी सदस्य कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करते हुए माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओ का लाभ दिलाने का कार्य करें। पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत कमिटी के कार्यकर्ता निश्चित तौर पर उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होकर उपरोक्त कार्यक्रम कि निगरानी करें एवं कार्यक्रम से प्रखण्ड कमिटी को अवगत कराएं। मौके पर संजय ठाकुर,शशी दुबे, घनश्याम शुक्ला, अनिल वियार, प्रमोद चंद्रवंशी, सनिचर अगरिया, शैलेष चौबे,ओमप्रकाश चौबे, राजकुमार मेहता, अकबर अंसारी,नवलेश पासवान,उमेश विश्वकर्मा, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थें।
Advertisement