भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड के बनसानी पंचायत में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ जयपाल महतो, प्रमुख शोभा देवी, मुखिया इलाची देवी और भवनाथपुर के बीडीसी चंदन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गांव-गांव और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों कि समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण, ई श्रम पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए। शिविर में 579 आवेदन मिले और 301का निष्पादन किया गया। इस मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापति, पंचायत सेवक अजीत सिंह, बीपीएम,नीरज कुमार, श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा, रोजगार सेवक जयराम पासवान, तहमीद अंसारी, निरंजन पाठक, राजेश्वर पासवान, गणपत राम, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement