रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के विभिन्न गांवों से होकर गुजरी एनएच 75 सड़क चौड़ीकरण व बाईपास निर्माण के लिए सरकार द्वारा तय मुआवजा राशि को लेकर लोगों मे आक्रोश दिखने लगा है। बुधवार को मडवनिया और मानदोहर गांव के रैयतों के मुआवजा दावा को सत्यापित करने के लिए भूअर्जन विभाग द्वारा लगाये गए शिविर का ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार की उपजाऊ भूमि और रिहायशी भूमि को सरकार सड़़क चौड़ीकरण और बाईपास निर्माण के लिए अधिग्रहण कर रही है। उक्त भूमि का वर्तमान कीमत और मुआवजा राशि में आसमान जमीन का अंतर है। सरकार और प्रशासन जब तक मुआवजा राशि और बाजार भाव में सामंजस्य स्थापित नहीं करती है। तब तक हम लोग अपने भूमि में किसी भी प्रकार के निर्माण की स्वीकृति नहीं देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम सब विकास विरोधी नही है, लेकिन सरकार और प्रशासन मुआवजा विसंगतियों को दूर करते हुए मुआवजा का वितरण करें। विदित हो इसके पहले परसवान के सैकड़ो रैयत भी बैठक कर विरोध जता चुके हैं। मौके पर जितेंद्र सिंह, कन्हाई यादव, हरिश्चन्द यादव, सन्तोष यादव, अर्जुन यादव, बिनोद यादव, उदय पाल, मुन्ना अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement