रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बहियार कला पंचायत सचिवालय मे बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन जीप अध्यक्ष शांति देवी, प्रमुख करुणा सोनी, बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह और मुखिया सावित्री देवी ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर शांति देवी ने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रही है, ताकि ग्रामीणों को बेवजह परेशानी नही झेलना पड़े। इस दौरान सबसे ज्यादा 476 आवेदन आवास के लिए ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। 341 आवेदन आजिविका मिशन, पीडीएस से जुड़ा 47, 15 वें वित्त आयोग से जुड़ा 27, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 5, भूमि सुधार के 4, पेयजल के 3, बिजली विभाग से जुड़ा 1 और अन्य विभागों से जुड़ा 8 मामला को लेकर लोगो ने आवेदन दिया। कुल 918 आवेदन दिया गया। इस अवसर पर नरेश प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र उरांव, सुभान अंसारी, नवीजान अंसारी, समीम अंसारी सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616