भवनाथपुर। थाना क्षेत्र के खरौंधी मोड़ स्थित टेंपू और बाइक के बीच साईड से हुई टक्कर में बाइक सवार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बरवारी निवासी रामलाल चन्द्रवंशी का पुत्र राकेश कुमार और रामप्रीत कोरवा का पुत्र रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीरावस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां महिला डॉक्टर प्रियंका कुमारी द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायलावस्था में राकेश कुमार ने बताया कि रौशन कुमार को हाई स्कूल में एडमिशन कराकर बाईक द्वारा मकरी किसी काम से जा रहा थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ ही टेंपू में साईड से बाईक जा टक्करायी। जिससे उक्त हादसा हुआ।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 349302
Views Today : 34
Total views : 502557