रमना(गढवा)/राहुल कुमार

Advertisement
रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार मे मंगलवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठक मे बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सदस्यों से कहा कि कार्यक्रम मे ज्यादा स ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जबकि सीडीपीओ रीना साहू ने सावित्रीबाई फुले योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ग आठवीं से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्रा को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। सदस्यगण इसके लाभूक को जागरुक करने मे सहयोग करे। जबकि विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह और बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी ने जन वितरण प्रणाली में ग्रामीणों से प्राप्त हो रहे गड़बड़ियों का मामला उठाते हुए प्रखंड प्रशासन से राशन वितरण में की जा रही कटौती को तत्काल रोक लगाएं जाने की मांग उठाते हुए कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लाभुकों को जो राशन दिया जा रहा है उसमें एक किलोग्राम राशन की कटौती की जा रही है जो न्याय संगत नहीं है। अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी जाएगी।बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार व कई सदस्यों ने कई विभागो से जुड़े मसले उठाए।इस अवसर पर सीओ सतीश कुमार सिन्हा,प्रभारी चिकित्सक एसके रवि,थाना प्रभारी सुधांशु कुमार,बीपीओ रोहित शुक्ल,प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल,पंचायती राज प्रवेक्षक विक्रांत चौधरी,सहायक राहुल प्रकाश सहीत सभी पंचायत सेवक,रोजगार सेवक व कर्मी मौजूद थे
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727