भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार के नेतृत्व में गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करने के आरोप में 8लोगों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत भवनाथपुर थाने में जेई ने केस दर्ज कराया है। साथ ही सभी लोगों पर 77हजार 156 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
थाना में जिनपर केस दर्ज किया गया है उनमें ढिकुलीया निवासी अखिलेश विश्वकर्मा 24 हजार 500सौ , ढिकुलीय निवासी सोनम देवी 6हजार 500सौ , सरईया निवासी मुन्ना प्रसाद गुप्ता 6हजार 500सौ , सरईया निवासी सुरेंद्र बियार 6हजार 500सौ, सरईया निवासी श्याम लाल महतो उर्फ श्यामलाल वियार 13हजार 656सौ , सरईया निवासी दुखी साव 6हजार 500सौ , सरइया निवासी बैजनाथ साव 6हजार 500सौ,हजार ,सरईया निवासी लालू वियार 6हजार 500सौ केशामिल है। छापेमारी दल में लक्ष्मी नारायण साहू, अशोक कुमार,वीरेंद्र कुमार पासवान, उमेश प्रजापतिआदि शामिल थे।
Advertisement