मुंगेर/ विराट सिंह
मुंगेर में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पांचवें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यह संकल्प लिया गया कि पत्रकारों के हित की लड़ाई और तेज की जाएगी।साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय स्थापित कर पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रयास किए जाएंगे। स्थापना दिवस पर वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमंडल के सभी जिलों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता की चुनौतियां और जोखिम दोनों बढ़े हैं। इस हालत में पत्रकारों को एकजुट होकर रहना जरूरी है।वक्ताओं ने यह भी कहा कि पत्रकारिता यथार्थ, सत्यता और तथ्यों पर आधारित होना चाहिए, ताकि उसकी विश्वसनीयता और साख दोनों कायम रहे। लोकप्रियता का मतलब सनसनीखेज से नहीं है। पत्रकारों को अनावश्यक किसी के महिमामंडन करने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि उसका प्रतिकूल असर न सिर्फ पत्रकारों पर पड़ता है। बल्कि इससे पूरा समाज प्रभावित होता है। विचार गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन, दैनिक हिंदुस्तान के प्रभारी राजेश झा, दैनिक भास्कर के प्रभारी संतोष सहाय, दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सुजीत मिश्रा ने विचार रखे। वक्ताओं ने यह भी कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता के सामने पहले भी चुनौतियां थी और आज भी है। डिजिटल युग में चुनौतियों का स्वरूप सिर्फ बदला है। पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रमंडलीय अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा ने किया। वही प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी और पत्रकारों के लिए किए जाने वाले काम को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कई एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में संगठन की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। साथ ही संगठन ने लड़ाई भी जीती है। वही प्रदेश महासचिव नवीन झा ने कहा कि पत्रकारिता में स्वआचार संहिता पत्रकारों को अपनाना चाहिए।इसके साथ ही जिस ढंग से पत्रकारिता का स्वरूप बदलता जा रहा है, इस अनुरूप नए पत्रकारों को और पुराने पत्रकारों को तकनीक के लिहाज से समृद्ध होना जरूरी है। वही अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रमंडलीय अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में एसोसिएशन पत्रकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन करेगी। ताकि युवा पत्रकार सीख सके। डॉ नागमणि ने घोषणा किया कि पत्रकारों व उनके परिजनों की चिकित्सा में उनसे जितना संभव हो पायेगा, पूरा करने में पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपने व्यवसाय के द्वारा सेवा प्रदान करता है तो पत्रकार अपने विचारों से समाज को समृद्ध बनाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन, दैनिक हिंदुस्तान के प्रभारी राजेश झा, दैनिक भास्कर के प्रभारी संतोष सहाय, दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सुजीत मिश्रा, डॉ नागमणि व सिटी क्रिटिकल हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवन कुमार को प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का आरंभ पत्रकार राजेंद्र राज के गीत से हुआ। समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों को और संगठन से जुड़ने वाले पत्रकारों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमंडलीय महासचिव विजय कुमार मंडल व जिला अध्यक्ष ललन राज की विशेष सहभागिता रही। मौके पर बेगूसराय से गणेश प्रसाद सिंह, डब्लू कुमार, आनंद कुमार, दीपक कुमार, खगड़िया से जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार, विजय कुमार, विक्रम शर्मा, आनंद राज, महेश कुमार, लखीसराय से राजेंद्र राज, मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे। संग्रामपुर से राष्ट्रीय ख़बर रिपोर्टर रोहित सिंह, हिंदुस्तान की आवाज़ के बिहार हेड विराट सिंह, पंकज सिंह, मुंगेर से संस्थापक सदस्य लाल रंजन पप्पू, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय राजा, विवेक यादव, गंगा रजक, सज्जन गर्ग समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।
Advertisement