भवनाथपुर। मकरी पंचायत में गुरुवार को होने वाले जनता दरबार के लिए पंचायत के मुखिया श्रीमती सरिता देवी प्रचार गाड़ी को झंडा दिखाकर रवाना किया। मुखिया में कहां की इस प्रचार से लोगों को जानकारी मिलेगी जिस से जनता दरबार में आकर अपनी समस्या रख सकेंगे। इस मौके पर पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह, बीपीओ दयानंद प्रजापति के साथ धनन्जय कुमार, इजरायल अंसारी, नैमुदिन अंसारी, आदरु पासवान, सुनील पासवान, बीरेंद्र राम, शोभनाथ पाल, मनोज यादव, अनुज यादव सभी वार्ड सदस्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement