भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा प्रभात गुरुकुल एकेडमी वनसानी में तीन दिवसीय योग साधना शिविर की शुरुआत की गई। शिविर में पहुंचे सभी लोगों का ब्लडशुगर और ब्लडप्रेशर की जांचोपरांत आचार्य अवनिंद्रानंद अवधुत के द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा औषधि विहीन उपचार के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई।
मौके पर आचार्य अवनिंद्रानंद अवधुत ने कहा कि आनंद मार्ग के प्रचार-प्रसार का उदेश्य है आत्मा की मोक्ष के लिए योग साधना के माध्यम से मानव जीवन को स्वस्थ बनाना। उन्होंने शिविर में आये लोगों से अपने जीवन शैली और खान-पान में बदलाव लाकर शरीर स्वस्थ रखने का मंत्र दिया। साथ ही शुगर,ब्लडप्रेशर,जॉन्डिस आदि रोगों से ग्रसित लोगों को जीवन शैली में बदलाव लाने तथा औषधि विहीन उपचार करने की जानकारी दी। वहीं साधक गिरिजानंद विश्वकर्मा ने कहा कि आज लोग बीमारी और अंधविश्वास से ज्यादा परेशान लोग अपनी जीवन की गाढ़ी कमाई बर्बाद कर रहें हैं। इसलिए इस ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविर से आपलोग लाभ लें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक कुमार,सुदामा गुप्ता,शिवनाथ गुप्ता,दयानंद यादव,चंदन यादव,अशोक राउत,गंभर पासवान,काशी राम आदि लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी।
Advertisement