रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना पंचायत सचिवालय मे शनिवार को आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुई।आयोजित कार्यक्रम मे दो बजे तक विभिन्न योजनाओं के लिए छह सौ साठ आवेदन संबंधित विभाग के स्टाल पर ग्रामीणों के द्वारा जामा कराया गया।जिसमे पेंशन के लिए 31,पीडीस के 65, पेयजल से जुड़े 20,मनरेगा योजना के लिए 235,जेएसएलपीएस के लिए 3,पशुपालन के 2,स्वास्थ जांच 41,कोरोना वैक्सीन 2,आवास के लिए 170,महिला बाल विकास के 65,भूमि सुधार के 2, 15वाँ वित्त आयोग के 15,तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के 4,कृषि के 2 व ई-श्रम योजना से जुड़ी 3 आवेदन दिया गया।कार्यक्रम मे पहुंचे नोडल पदाधिकारी स्वास्थ उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने कहा कि यह सिर्फ आवेदन लेने का कैंप नहीं है यहां सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ लाभुकों को सीधा लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार रोजगार के लिए लोगों को 25 लाख रुपए तक का ऋण सरकार उपलब्ध करा रही है। जिसके लिए आपको बैंकों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। आप आवेदन जमा करें,स्वीकृत होगा।इस अवसर पर 18 महिला समूह को 23 लाख रुपए का ऋण व दो सदस्यो के बीच फुलो-झानो योजना बीस हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह,सीओ सतीश कुमार सिन्हा,मुखिया दुलारी देवी,पंसस सीता देवी व शांति देवी ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्जवलित कर किया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,बीपीयों रोहित शुक्ल,पंचायती राज प्रवेक्षक विक्रांत चौधरी,पंचाय सेवक विनोद राम,रोजगार सेवक सुरेश राम सहित सभी विभागों पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349721
Views Today : 18
Total views : 503169